दशहरे की आड़ में पंजाब में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पराली जलाने के मामलों में दोगुने से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। जहां सोमवार को 152 मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार देर शाम को इनकी संख्या 360 पहुंच गई। इनमें सबसे अधिक 63 मामले पटियाला जिले के हैं, जबकि सबसे कम केवल एक मामला होशियारपुर से सामने आया है। अब पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2306 हो गई है। उधर, पराली जलाने के बढ़ते मामलों के बीच कई शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में भी वृद्धि दर्ज की गई है और दिल्ली में भी इसका प्रभाव देखा गया है।
आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में मंगलवार को पटियाला के बाद सबसे अधिक 42 मामले लुधियाना में सामने आए हैं। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब में 39, फिरोजपुर में 37, तरनतारन में 35, अमृतसर में 26, संगरूर में 25, एसएएस नगर में 15, गुरदासपुर में 17, मानसा में 20, मोगा और जालंधर में आठ-आठ मामले सामने आए हैं। 2021 में 15 सितंबर से 24 अक्टूबर तक पराली जलाने के कुल 6058 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2022 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 5617 तक पहुंच गया था।
टिप्पणियाँ