आगरा: यूपी एसटीएफ और एफएसडीए की संयुक्त कार्रवाई में आगरा के अंदर नकली घी के कारोबार का खुलासा हुआ है। छापेमारी में महानगर की पॉश कॉलोनी विजयनगर में एक कोठी के अंदर भारी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ है। मौके से खराब चॉकलेट और नकली सिगरेट की खेप भी मिली है।
प्रदेश शासन के निर्देश पर राज्यभर में दीपावली से पहले मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) व पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाने में जुटे हैं। एसटीएफ सीओ उदय प्रताप ने मीडिया को बताया कि आगरा में नकली सामान बनाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
संयुक्त टीम ने विजयनगर स्थित गंगेश्वरी एन्क्लेव के एक मकान पर छापा मारा। मकान धर्मेन्द्र के नाम पर है। कार्रवाई में धमेन्द्र का बेटा अवनीश, फरदीन और इब्बो के साथ नकली घी बनाने के मामले में मौके से पकड़ लिए गए। तलाशी में वहां से भारी मात्रा में नकली घी मिला। पुलिस को बारकोड मशीन, पैकिंग मशीन, वजन मशीन, घी के एक लीटर व आधे लीटर के विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के 2500 खाली रैपर, घी से भरे एक-एक लीटर के 1500 पैकेट, घी से भरे आधा लीटर के 500 पैकेट बरामद हुए।
अधिकारियों के अनुसार, मकान में नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन व अन्य सामान भी मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। एफएसडीए के सहायक आयुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाला एसेंस भी मौके से पकड़ा गया है। आरोपियों के पास जीएसटी समेत कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ