नई दिल्ली। चेन्नई में खेले गए क्रिकेट विश्वकप के मैच में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार हुई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। मैच एकतरफा रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुरबाज ने 65 और इब्राहिम ने 87 रन जुटाए। रहमत शाह ने 77 और टीम के कप्तान शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई। अफगानिस्तान ने एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। विश्वकप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। विश्वकप में उसकी राह काफी मुश्किल हो गई है।
टिप्पणियाँ