महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले से लव जिहाद और इस्लाम कबूलने का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग लड़की ने 8 लोगों पर प्यार के जाल में फँसाकर इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर करने का आरोप है। आरोपियों की पहचान आवेज निसार शेख, कैफ शेख, सोहेल शेख, हिना शेख, अलीशा शेख, सलीम पठान, अल्ताफ शेख और शाकिर सैय्यद के रूप में हुई।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एनसीपीसीआर के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो के नेतृत्व में आयोग की टीम ने अहमदनगर का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना। इस दौरान आय़ोग को पता चला कि हिना ने कई हिन्दू लड़कियों को इसी तरह से फंसवाया था। कक्षा 10 में पढ़ने वाली पीड़िता आयोग को बताया कि वो अपनी एक दोस्त के कहने पर ट्यूशन लेने के लिए हिना के यहां गई थी। ट्यूशन के दौरान हिना का भाई आवेश भी अपने दोस्तों के साथ आ जाता था। इन लोगों को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं होता था। पीड़िता के मुताबिक, हिना 4 बजे से 6 बजे तक ट्यूशन पढ़ाती थी। इसमें से वो केवल डेढ़ घंटे तक ट्यूशन लेती थी। इसके बाद बचे टाइम में वो हम लोगों को इस्लाम के बारे में बताती थी।
इसे भी पढ़ें: डाक विभाग का तकनीक और बाजार के साथ कदमताल
पीड़िता ने आयोग को बताया कि कभी-कभी हिना उन्हें दूध चावल खिलाती थी, जिसमें वो कुछ पाउडर मिलाती थी। उसका कहना था कि इससे इस्लाम मजबूत होता है। पीड़िता ने कहा कि उसकी दोस्त का भाई सोहेल और आवेश कई बार ट्यूशन में बुरा बर्ताव करते थे। जब उसने इसकी शिकायत हिना से की तो उसने इसे अनदेखा कर आवेश के साथ दोस्ती करने की सलाह दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हिना ने उस पर अपना धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल करने का दबाव भी बनाया था।
घर में घुसकर जबरन सेल्फी ली और फेक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया
एनसीपीआर को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि ईद के दिन उसके माता-पिता कहीं गए हुए थे। इसी दौरान मौका देखकर आरोपी आवेश उसके घर में घुस गया। उसने जबरदस्ती उसके साथ एक सेल्फी ली और उसे गंदे तरीके से छुआ भी। सेल्फी लेने के बाद उसने पीड़िता का एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना डाला। ईद के बाद एक दिन आवेश और सोहेल पीड़िता के घर में घुसे और कथित तौर पर आरोपी आवेश ने उसके साथ जबरदस्ती की। उसके निंजी अंगों को छुआ और उससे सेक्सुअल फेवर मांगा।
यहीं आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने गलती से भी इसके बारे में किसी को बताया तो वो उसे चाकू से गोद डालेगा औऱ उसके परिवार की भी हत्या कर देगा। पीड़िता ने एनसीपीसीआर की टीम को बताया कि आरोपियों दो बार मेडिकल के नाम पर जबरदस्ती पैसे भी वसूले। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत हिना से की तो उसने ये बातें कथित तौर पर आवेश के चाचा अल्ताफ, सलीम औऱ हुसैन को बताया, जिसके बाद इन तीनों ने उसे टुकड़े-टुकड़े काट डालने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आवेश ने उस पर उससे निकाह करने का दबाव डाला था।
इसे भी पढ़ें: भगवान राम और कृष्ण के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों का लिया पक्ष
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में जब उसने पुलिस शिकायत की तो पुलिस अधिकारी जाधव ने सही से एफआईआर नहीं लिखी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आवेश का मोबाइल लेकर पुलिस वालों ने उसके मोबाइल से सारे सबूतों को डिलीट कर दिया।
पीड़ितों के नाम और उम्र बदले आरोपी वही
इसी तरह से एक अन्य मामले में भी 15 वर्षीय हिन्दू नाबालिग हिना पठान के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। उस भी आवेश ने अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़िता ने बताया कि आवेश समेत तीन औरोपी स्कूल जाते वक्त हमेशा उसका पीछा करते थे। आवेश उसे निकाह करने और इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक, आवेश इंस्टाग्राम पर मैसेज करके उससे बुर्का पहनने को कहता था। वो और हिना दोनों ही पीड़िता को हिन्दू परंपाओं को छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
इसी तरह के एक अन्य मामले में इसी साल मई में पीड़िता तरबूज खरीदने के लिए बाजार गई थी, जहां तरबूज बेचने वाले दुकानदार ने अपना नाम शाहरुख आसिफ शेख बताया और जबरदस्ती लड़की को एक पेपर पर अपना नंबर लिख कर दिया। बाद में पता चला कि उसका असली नाम शानवाज आसिफ शेख था। एक बार जब वो किसी काम से बाजार गई थी तो उसने एक कार में जबरदस्ती उसे उठा लिया। कार में आरोपी ने उसे गले लगाया, चूमा और सेल्फी ली। इसके बाद उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना चालू कर दिया। पीड़िता ने आयोग को बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि वो उसके साथ भाग कर उससे निकाह कर ले।
गौरतलब है कि इस मामले में जुलाई 2023 में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। लेकिन पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। इस मामले में एनसीपीसीआर ने अहमदनगर के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके साथ ही आयोग ने पुलिस से कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा भी मांगा।
टिप्पणियाँ