उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना से एक विवाहित प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन (35) और शहजादी पिछले चार साल से रिलेशन में थे। वो गाजियाबाद में लिव इन में रह रहे थे। लेकिन युवती का निकाह तय होने से नाराज अजहरुद्दीन ने डासना के एक होटल में बुलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही युवती के घरवालों को इसकी खबर भी कर दी।
जानकारी के मुताबिक, मामले में वेव सिटी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि उत्तराखंड के मसूरी का रहने वाला 35 वर्षीय अजहरुद्दीन हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शहजादी (23) के साथ रिलेशन में था। दोनों पिछले चार सालों से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। आरोपी ने युवती के लिए अपनी बीवी और बच्चों तक को छोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें: बलिदानियों पर राजनीति, राहुल गांधी ने फैलाया भ्रम, सेना ने कहा अग्निवीर गावटे को मिलेगी सैनिकों की तरह पूरी सम्मान निधि
लेकिन, आरोपी लड़की का निकाह दूसरी जगह तय होने के कारण नाराज था। इसी के कारण उसने बदला लेने के मन बनाया और आखिरी बार लड़की को मिलने के लिए बुलाया। उसे डासना स्थित एक होटल में ले गया और उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गया। आरोपी ने ही लड़की के परिजनों को हत्या की खबर भी दी थी। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसके साथ ही पुलिस का आरोप है अजहरुद्दीन नशीले पदार्थों की तस्करी और लूट समेत कई और अपराधों में शामिल रहा है, जिनकी छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक शहजादी की नाक से झाग निकल रहा था। हो सकता है कि आरोपी ने मुंह दबाकर उसकी हत्या की होगी या फिर उसे जहर दिया गया होगा।
इसे भी पढ़ें: ‘इस्लामिक संस्कृति’ को ग्लोरिफाई करने के लिए माइक्रोसाइट लॉन्च करेगी केरल सरकार, 93 लाख का बजट स्वीकृत
दोस्त से मिलने का बहाना कर घर से निकली थी युवती
इस वारदात के बारे में लड़की के परिजनों का कहना है कि शहजादी की 18 नवंबर को बारात आनी थी। वो 20 अक्टूबर को एक दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 21 अक्टूबर को तड़के आरोपी ने खुद मृतक के परिजनों को फोन किया और हत्या की जानकारी दी। उसने कहा, “सब खत्म हो गया है। अनंत होटल के कमरे में शहजादी की लाश पड़ी है। आकर लाश को ले जाना।”
टिप्पणियाँ