इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजरायल के दौरे पर पहुंच गए हैं। इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचने के बाद उन्होंने कहा इजरायली लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि आप जानें कि यूके और मैं आपके साथ खड़े हैं।” इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने आतंकवाद के ‘आतंकवाद के अकथनीय, भयानक कृत्यों’ की निंदा की।
अपने इस दौरे के सुनक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मिलेंगे। इजरायल पहुंचने के बाद ब्रिटिश पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, “इजरायल में हूं, राष्ट्र शोक में हैं। मैं आपके साथ दुखी हूं। आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ मैं आपके साथ खड़ा हूँ। आज और हमेशा।”
इसे भी पढ़ें: अब हमास की लगाम कसने में जुटा अमेरिका, कई देशों और गुटों पर लगाए कड़े प्रतिबंध
ब्रिटेन के पीएमओ के मुताबिक, अपने दौरे में पीएम सुनक आतंकी हमले की निंदा करेंगे और इस बात पर भी जोर देंगे कि किसी भी नागरिक की मौत एक त्रासदी है। बताया जाता है कि हमास के आतंकी हमलों के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि सुनक इजरायल के कई राज्यों में हालात जानने के लिए दौरा भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले के बाद जब से इजरायल ने पलटवार करना शुरू किया है खाड़ी के इस्लामिक देश उसे युद्ध की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में अब अमेरिका और उसके सहयोगी देश भी इजरायल की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध में अब तक इजरायल के 1400 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं 3500 से अधिक फिलिस्तीनियों की भी मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: हिन्दू बन लड़कियों को झूठे प्रेम जाल में फंसा, शौचालय में अश्लील हरकतें करता था साहिल, केस दर्ज
इस बीच ईरान लगातार इजरायल के खिलाफ इस्लामिक देशों को एकजुट करने में लगा हुआ है। उसी के इशारे पर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी इजरायल पर हमला कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हिजबुल्ला को ईरान ने ही इजरायल के खिलाफ तैयार किया था। उसी ने हिजबुल्ला के आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी थी। ऐसे में पश्चिमी देश अब इजरायल को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ