पाकिस्तान में 72 साल से बंद था यह हिंदू मंदिर, जानिए इसका 1000 साल पुराना इतिहास

Published by
Mahak Singh

Hindu Temple In Pakistan: पाकिस्तान के सियालकोट में एक ऐसा हिंदू मंदिर है जो करीब 72 साल से बंद था। हैरानी की बात तो यह है कि इस मंदिर को लगभग 72 सालों तक बंद रखा गया था। आज इस लेख की मदद से हम आपको पाकिस्तान में स्थित एक ऐसे हिंदू मंदिर के बारे में बताएंगे जिसका इतिहास लगभग 1000 साल पुराना है और यह भी बताएंगे कि यह किस भगवान को समर्पित है।

मंदिर की खासियत

आप इस मंदिर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मंदिर कितना पुराना है। बड़े-बड़े पत्थरों से बने इस मंदिर में अद्भुत नक्काशी की गई है, इसकी कलात्मकता और भव्यता को देखकर इसकी तुलना बड़े-बड़े मंदिरों से की जा सकती है। इतने सालों तक बंद रहने के बाद भी इस मंदिर की दीवारों और कलाकृतियों पर कोई असर नहीं पड़ा, इसको देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय के मंदिर कितने मजबूत बने होंगे।

किसने खुलवाया इस मंदिर के कपाट

हिंदुओं की मांग पर इस मंदिर को 72 साल बाद साल 2019 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा खुलवाया गया था। इस मंदिर का नाम शिवाला तेजा सिंह है। मंदिर खुलने के बाद यहां कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गईं, अब यहां पूजा-अर्चना होती है। मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दरवाजों पर गेट लगाए गए, ताकि मंदिर की देखभाल की जा सके।

इस देवता को समर्पित है ये मंदिर

यह वर्षों पुराना मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, यहां भोले बाबा की पूजा-अर्चना की जाती है।

हिंदू मंदिर

इसके अलावा पाकिस्तान में ऐसे कई हिंदू मंदिर हैं, जिन्हें तोड़ दिया गया है और कुछ पर ताले लगा दिए गए हैं।

Share
Leave a Comment