Meerut News: यूपी के मेरठ में एक साबुन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा घायल हो गए हैं। हादसा शहर के लोहिया नगर इलाके में हुआ है। राहत-बचाव कार्य के दौरान भी पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों को धमाके के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक जेसीबी कर्मचारी भी घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। शुरुआती जांच के बाद प्रशासन ने बारूद में ब्लास्ट की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि हादसा केमिकल की वजह से हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, मेरठ शहर के लोहियानगर इलाके में एक मकान में साबुन की फैक्ट्री चल रही थी। सुबह अचानक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, हादसे में वहां काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा घायल हो गए।
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव दलों ने रेस्क्यू कर विस्फोट में पूरी तरह ध्वस्त हुए मकान से लोगों को बाहर निकाला। धमाका इतना जोरदार था कि घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मीडिया को बताया है कि हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोबारा हुआ विस्फोट
जिस घर में धमाका हुआ उसके सामने सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल भी है। साबुन फैक्ट्री शास्त्री नगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की बताई जा रही है। संजय गुप्ता का मकान किराए पर लेकर यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की भी मदद ली है। मलबा हटाने का काम चल ही रहा था कि दोबारा विस्फोट हो गया, जिसके बाद घर का मलबा करीब 25 फीट दूर तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर पर ईंट के टुकड़े लगे, पुलिस ने तुरंत आसपास जमा भीड़ को हटाया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि विस्फोट का कारण साबुन फैक्ट्री का बॉयलर फटना या केमिकल हो सकता है। पटाखे या आतिशबाजी का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। घायलों का इलाज जारी है, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ