देहरादून। सूबे की राजधानी देहरादून में मुस्लिम कॉलोनी में छापा मारते हुए पुलिस के विशेष दस्ते ने गौवंश की हत्या कर मांस की बिक्री करने वाले गैंग को पकड़ा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के पास आई एक सूचना के बाद पुलिस के एक विशेष दस्ते का गठन किया गया था। टीम ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि मुस्लिम कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस के विशेष दस्ते ने छापा मारा तो मौके से दो कुंतल गौवंश मांस बरामद किया गया और साथ ही 6 गौवंशों जीवित अवस्था में मिले हैं। जिन्हें एक वाहन से लाया गया था। उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को पूछताछ में अनीस, सुलतान और आवेज से जानकारी मिली है कि उक्त माल को यहां पहुंचाने का काम अब्दुल्ला, बिलाल कुरैशी, अजीम और अली कुरैशी कर रहे थे। पुलिस ने सभी सातों के खिलाफ गौ हत्या संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
उधर जानकारी मिली है कि देहरादून के पछुवा इलाके में बड़े पैमाने पर गौ हत्याएं हो रही हैं और उनका मांस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में होम डिलीवरी की तर्ज पर सप्लाई किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ