बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने को लेकर प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद दानिश नाम के एक और कट्टरपंथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दानिश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हमास की हिम्मत बढ़ाने के लिए पोस्ट की थी। हमास के लिए चंदा जुटाने की अपील करने के मामले में बरेली के सिपाही सुहैल अंसारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हमास के समर्थन में पोस्ट करने वाला मोहम्मद दानिश अंसारी शबाब बरेली में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया का रहने वाला है। एक दिन पहले उसने अपनी फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री के लिए अभद्र टिप्पणी लिखते हुए हमास के समर्थन में फोटो अपलोड किए थे। विश्व हिंदू परिषद नेता हिमांशु पटेल ने इसकी जानकारी होते ही पुलिस अफसरों से शिकायत कर दानिश के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी। थाना हाफिजगंज प्रभारी संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में मोहम्मद दानिश अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हमास के लिए चंदा मांगने वाला सिपाही सुहैल अंसारी निलंबित
दूसरी ओर, इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच हमास के लिए चंदा मांगे जाने के मामले में जांच के बाद बरेली के सिपाही सुहैल अंसारी को निलंबित कर दिया गया है। बरेली के नकटिया गांव का रहने वाला सुहैल लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात चल रहा था। अनुपम तिवारी नामक व्यक्ति ने सुहैल अंसारी के फेसबुक पोस्ट के स्क्रीन शॉट के साथ डीजीपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पोस्ट में फिलिस्तीन को सुरक्षित करने के लिए हमास को चंदा भेजने की बात कही गई थी। एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मामले की जांच कराई। एएसपी नैपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि जांच के बाद सिपाही सुहैल अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।
टिप्पणियाँ