इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के मध्य जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल को हमास जैसे कायर आतंकी संगठन को पूरी तरह से समाप्त करना ही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इजरायल गाजा से आतंक को खत्म करे, लेकिन उस पर कब्जा करना ‘बड़ी गलती’ होगी।
सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल की मदद करने के लिए युद्ध में अमेरिकी सैनिकों की एंट्री को लेकर कहा कि इजरायल के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन लड़की सेनाओं में से एक है। बाइडेन ने कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि हम उन्हें उनकी जरूरत की हर चीज मुहैया कराएंगे।”
इसे भी पढ़ें: 61 में से 50 सवाल सुरक्षा से जुड़े, सदन को चलने नहीं दिया, पैसे लेकर पूछे सवाल, निशिकांत दुबे ने स्पीकर को लिखा पत्र
बाइडेन ने जानकारी दी कि फिलिस्तीन के निर्दोष लोगों को जल्द ही दवा, खान और पानी जल्द ही मिलेगा, इसके लिए काम किया जा रहा है। अमेरिकी प्रशासन गाजा से “निर्दोष बच्चों और महिलाओं को बाहर निकालने के लिए” एक मानवीय गलियारा स्थापित करने के लिए मिस्र से बातचीत में लगा हुआ है, क्योंकि इजरायल गाजा में जमीनी ऑपरेशन करने के लिए तैयार है। ऐसे में मिश्र ही एक रास्ता है।
इजरायल और यूक्रेन दो देशों को एक साथ सपोर्ट करने और टू फ्रंट वार के मुद्दे पर बाइडेन कहते हैं कि इसमें उन्हें कोई भी समस्या नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर की कृपा से हम संयुक्त राज्य अमेरिका हैं, सबसे शक्तिशाली राष्ट्र… हम इन दोनों की देखभाल कर सकते हैं और फिर भी अपनी समग्र अंतरराष्ट्रीय रक्षा बनाए रख सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें: देश-समाज के विकास के लिए सभी वर्गों का एकजुट प्रयास जरूरी : भागवत
नष्ट होना चाहिए हमास
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए लेकिन ‘फिलिस्तीनी के लिए रास्ता’ भी होना चाहिए। वे कहते हैं कि हमास जिस तरह की बर्बरता कर रहा है वो नरसंहार है। वहीं युद्ध विराम के मुद्दे पर उन्होंने जवाब दिया कि “इजरायल को जवाब देना होगा।” हमास कायरों का समूह है, जो कि नागरिकों को अपनी ढाल बना रहा है। बिडेन का कहना है कि इजरायल को हमास को खत्म करना होगा, लेकिन गाजा पर कब्जा करना ‘बड़ी गलती’ होगी
टिप्पणियाँ