कठुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने देश एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ग को एकजुट होकर अपने प्रयास जारी रखने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को ऐसा बनाना है, ताकि हमारा देश विश्व के तमाम देशों को लेकर शांति और अमन की राह की ओर तेजी से बढ़ सके।
डॉ. भागवत रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में संघ के एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में एकमात्र देश भारत है जिसके पास सबकुछ है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारत धर्म प्राण देश है, सनातन धर्म के उत्थान के लिए हिंदू राष्ट्र का उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन विकसित होकर दूसरों के विकास के लिए काम आए, ऐसा स्वयंसेवक का जीवन होता है। अपना जीवन बनाने के लिए रोज संघ की शाखा में आना चाहिए। बाहर की दुनिया को भूल जाओ, आटे-दाल के भाव भूल जाओ, कहां लड़ाई-झगड़ा हो रहा है सब भूल जाओ, सिर्फ भारत माता को ही सामने रखो उनकी भक्ति के गीत गाओ। डॉ. भागवत ने कहा कि अगर धन और शक्ति आपके पास है तो उसका सही उपयोग करें।
डॉ. भागवत के तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर प्रवास का रविवार को अंतिम दिन था। डॉ भागवत दोपहर 12 बजे के करीब कठुआ पहुंचे। उन्होंने कठुआ के मुखर्जी चौक स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने ग्राम जखबड़ में भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
Leave a Comment