गोरखपुर के सहजनवा में 255 करोड़ से स्थापित होगा कूड़े से चारकोल बनाने का प्लांट

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एनटीपीसी के विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच चारकोल प्लांट स्थापित करने का एमओयू हुआ

Published by
WEB DESK

गोरखपुर। नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ 255 करोड़ से स्थापित होने वाले कूड़े से चारकोल बनाने वाले प्लांट का शिलान्यास किया बल्कि नारी शक्ति को सम्मानित भी किया। बच्चों का अन्नप्राशन कराया और ट्रांसपोर्टेशन वाहनों को झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर निगम और एनटीपीसी के विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच चारकोल प्लांट स्थापित करने का एमओयू हुआ। प्लांट एनटीपीसी की तरफ से लगाया जाएगा। नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल तथा एनटीपीसी की तरफ से सीईओ रेनू नारंग ने एमओयू का आदान प्रदान किया। इस एमओयू के अनुसार एनटीपीसी नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाएगा। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से की जाएगी।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आयोजित नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति का भी सम्मान किया। मिशन शक्ति के तहत सीएम के हाथों सम्मानित होने वाली 10 महिलाओं ने स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। समारोह के मंच से मुख्यमंत्री ने आईईसी क्रियाकलापों के बुकलेट तथा जीरो वेस्ट त्योहार के पोस्टर का विमोचन किया।

योगी ने शास्त्री चौक से नगर निगम के गार्बेज कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंच पर आगमन से पूर्व, मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट, कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट व आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल) सेंटर के मॉडलों को देखा और इसके क्रियात्मक पक्ष के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

नन्हे-मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन
कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलारा और आशीर्वाद देकर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment