वर्ल्ड कप (World Cup-2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच महाघमासान का नतीजा आ चुका है। इस मैच के बाद अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आमने-सामने हैं। शोएब के ‘ठंड रख’ वाले बयान पर मैच के बाद जब सचिन ने ‘सब कुछ ठंडा रखा’ वाला रिप्लाई दिया तो शोएब दोस्ती की दुहाई देने लग गए।
दरअसल, हुआ ये कि शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया एक्स पर भारत-पाक टेस्ट मैच की पुरानी तस्वीर शेयर कर सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाते हुए कहा, “ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख”।
इसे भी पढ़ें: ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम-जय श्री राम’, भारत-पाक मैच में फैन्स ने बजाए गाने, सेक्युलरों के पेट में उठी मरोड़
बस फिर क्या था जब भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए मैच को जीत लिया। इसके बाद क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर ने अख्तर की पोस्ट के जवाब में ट्वीट किया, “मेरे दोस्त, आपकी सलाह का पालन करें और सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा…।” तेंदुलकर का शोएब अख्तर को रॉयल रिप्लाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
शोएब ने सचिन से ऐसे रिप्लाई की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन फिर अपने ट्वीट का बचाव करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, “मेरे दोस्त, आप इस खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वकालिक महान खिलाड़ी और इसके सबसे बड़े राजदूत हैं। हमारा दोस्ताना मजाक निश्चित रूप से इसे नहीं बदलेगा।” शोएब के इस ट्वीट के बाद सचिन ने एक और ट्वीट कर शोएब को और उनके परिवार समेत ‘बेस्ट विशेष’ दिया।
इसे भी पढ़ें: भारत की जीत से गदगद इजरायल, राजदूत का तंज-‘इस बार हमास आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया पाकिस्तान’
गौरतलब है कि पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर आउट करने के बाद, भारत ने रोहित शर्मा की 63 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान को केवल 31 ओवर और 3 विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया था।
टिप्पणियाँ