इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के मध्य जारी जंग के बीच भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत लगातार अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने में जुटी है। इसी के तहत रविवार को इजरायल से भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था भी सकुशल दिल्ली पहुँच गया। केंद्रीय मंत्री किशोर कौशल ने इन लोगों का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
इजरायल से शनिवार की रात 8:10 चार्टर प्लेन ने उड़ान भरी और रात करीब दो बजे ये दिल्ली में लैंड हो गए। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके 197 यात्रियों की भारत वापसी की जानकारी दी थी। इजरायल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘ऑपरेशन अजय’ के हिस्से के रूप में जो भारतीय नागरिक अभी भी इजराइल में हैं और भारत जाना चाहते हैं तो वे जल्दी से फॉर्म भर दें।
इसे भी पढ़ें: भारत की जीत से गदगद इजरायल, राजदूत का तंज-‘इस बार हमास आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पाया पाकिस्तान’
भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीय लोगों को लेकर दिए गए निर्देश में कहा, ”ऑपरेशन अजय में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर यात्रियों को जगह के लिए चुना जा रहा है। अगर आप यात्रा के लिए सीट पक्की होने के बाद मना करते हैं तो आपका नाम सूची के अंत में डाल दिया जाएगा।”
खास बात ये है कि भारत लौटने वाले लोगों की फ्लाइट का खर्च भारत सरकार स्वयं वहन कर रही है। गौरतलब है कि इजराइल में नर्स, छात्रों, कई आईटी पेशेवरों और हीरा व्यापारियों समेत लगभग 18,000 भारतीय रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की तरफदारी करने वालों…भारत माता की जय बोलना होगा’: केंद्रीय मंत्री बोले-‘राष्ट्रवादी सोच जरूरी’
अब तक कितने लोग स्वदेश लौटे
इजरायल से लोगों को भारत लाने के लिए भारत सरकार की अब तक तीन उड़ानें हो चुकी हैं, जिनमें से इजराइल से पहली विशेष उड़ान बृहस्पतिवार को 212 लोगों को लेकर रवाना हुई थी। 235 भारतीय नागरिकों के दूसरा जत्थे ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी थी। अब तीसरा जत्था भी भारत पहुँच चुका है। इस तरह से अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों की इजरायल से निकासी हो चुकी है।
टिप्पणियाँ