शाहजहांपुर। प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों से छेड़खानी के मामले में शाहजहांपुर के प्रधाना अध्यापक आसिफ जमाल पर गाज गिर गई है। प्रारंभिक जांच में ही दोषी उजागर होने के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने उसे निलंबित कर दिया है। पुलिस पहले ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस, निलंबित प्रधान अध्यापक आसिफ जमाल की तैनाती शाहजहांपुर में थाना रोजा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में थी। गांववालों ने पुलिस से शिकायत की थी कि आसिफ जमाल स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ कई दिन से अश्लील हरकतें कर रहा था। एक छात्रा के पिता ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की तो आरोपी प्रधान अध्यापक आसिफ जमाल ने मामला दबाने के लिए उसने कई हथकंडे अपनाए।
बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी का मामला सामना आने से इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की। रोजा पुलिस ने घटना की जानकारी होते ही आसिफ जमाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने विभागीय स्तर पर घटना की जांच स्कूल जाकर की। प्रारंभिक जांच में प्रधान अध्यापक का दोष सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ