फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बर्बर आतंकी हमले पर चुप्पी साधने वाले लोग अब इजरायल के पलटवार पर चीख पुकार कर रहे हैं। दुनियाभर के मुसलमान मजहब के नाम पर एक हो गए हैं। एक तरफ जहाँ भारत सरकारने आतंकी हमले के बाद इजरायल का समर्थन किया है तो वहीं देश के कुछ मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के 7 शहरों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की।
इसी क्रम में शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। शहर स्थित जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने फिलिस्तीन में शांति बहाली की दुआ करते हुए आरोप लगाया कि इजरायली सेना फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रही है। गाजा में ही मुसलमानों को कुचला जा रहा है। इजरायली सेना मुस्लिमों को उनके ही घर से बाहर निकालने रही है।
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद की परिभाषा पर सहमति न बनने का फायदा उठा रहे मानवता के दुश्मन : प्रधानमंत्री
इसी तरह से झारखंड के जमशेदपुर स्थित आजाद नगर में भी जुमे की नमाज के बाद हाथों में फिलिस्तीन के समर्थन वाले झंडे लिए सैकड़ों मुसलमान इकट्ठे हुए और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि ये जंग रुके। फखरुद्दीन नाम के एक प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि बीते 70 सालों से इजरायल फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है और सारी दुनिया मौन है। दुनिया के तमाम मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की तस्वीरों वाले पोस्टर भी लिए थे।
फिलिस्तीन के समर्थन में नमाज
उत्तर प्रदेश में लखनऊ में भी शुक्रवार को मुसलमानों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान डाउन विद इजरायल औऱ डाउन विद अमेरिका के नारे लगाए। मुसलमानों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नमाज पढ़ी। शिया नेता मौलाना कल्बे आजाद ने पीएम मोदी को ताकतवर प्रधानमंत्री करार देते हुए इस युद्ध को रुकवाने की मांग की। जबकि बिहार के किशनगंज में फिलिस्तीन के समर्थन के दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या? ला इलाहा इल्लल्लाह और अल्लाह हु अकबर के मजहबी नारे लगाए गए।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में ‘हमास’ साबित होता नशा, पैसे न देने पर नशेड़ी ने भाई, भाभी और दो वर्षीय भतीजे को मार डाला
प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के झंडे को भी जला दिया। वहीं बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। इसी तरह से तिरुवंतपुरम में एसडीपीआई ने तो बडगाम में शिया मुस्लिमों ने और कोलकाता में मॉइनॉरिटी यूथ फोरम ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को शनिवार के दिन जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टी पर था, तब मौका देखकर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल में नरसंहार किया। इस दौरान आतंकियों ने बर्बरता की सारी सीमाएं लांघते हुए सैनिकों, महिलाओं बच्चों औऱ यहां तक कि शिशुओं तक की हत्या कर दी थी। इजरायल पर आतंकियों ने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दाग दिए थे।
टिप्पणियाँ