अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है। उसके साथ ही अयोध्या में तैयारियां और तेज हो गई हैं। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ एकत्र होने का अनुमान है। इस अनुमानित भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सभी से अपील की है कि जिन लोगों के साथ संवैधानिक प्रोटोकॉल लागू होता है। वो लोग प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न आएं क्योंकि उस दिन काफी भीड़ रहेगी। ऐसे में उनका स्वागत कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1712369200994644180?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1712369200994644180%7Ctwgr%5Eb943b88eca422be3484e33ae60553b6fdf3041a2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fchampat-rai-requested-chief-ministers-and-governors-to-not-come-on-pran-pratishtha-in-ram-mandir-ayodhya-2513379
चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके साथ संवैधानिक प्रोटोकॉल है। वह प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न आएं। हम उनसे हाथ जोड़कर यही निवेदन करते हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं राजदूत के साथ संवैधानिक प्रोटोकॉल रहता है। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हम उनका स्वागत नहीं कर पाएंगे। मुझे लगता है कि स्थानीय प्रशासन भी नहीं कर पाएगा इसलिए हमारी अपील है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न आएं। उल्लेखनीय की मंदिर में निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक दिसंबर 2025 तक मंदिर के तीसरे और आखिरी चरण का कार्य संपन्न हो जाएगा।
टिप्पणियाँ