कॉन्ग्रेस की पूर्व नेता और अभिनेत्री अर्चना गौतम ने दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यालय में अपने साथ हुई मारपीट के मामले में प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उन पर प्लानिंग करके हमले किए गए, लेकिन दीदी अभी भी चुप हैं। क्या मेरे मरने के बाद बोलेंगी।
अपने साथ कॉन्ग्रेस कार्यालय में हुई मारपीट को उन्होंने मॉब लिंचिंग करार दिया। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बिगबॉस फेम ने कहा, “मैं दिल्ली में थी, तो सोचा प्रियंका दीदी को महिला आरक्षण विधेयक पास होने की बधाई दे दूँ। अपने पिता और ड्राइवर के साथ पार्टी के कार्यालय पहुँची, लेकिन उन्होंने गेट को बंद कर दिया। मुझे अंदर नहीं जाने दिया। जबकि, एक दिन पहले ही मैंने दीदी के पीए को फोन कर बताया था कि कल 12 बजे मैं आऊंगी।”
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला और किया उद्घाटन
अर्चना गौतम ने आगे आरोप लगाया, “उन्होंने प्लानिंग करके उन्होंने मुझपर हमला करवा दिया। सोशल मीडिया पर जितना वीडियो वायरल हुआ वो तो कुछ भी नहीं था। उससे कहीं ज्यादा मेरे साथ किया गया। अब मेरी पार्टी के वो बड़े नेता कहाँ हैं, क्या वो मेरे मरने के बाद ही कुछ बोलेंगे? मेरी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा हर कोई मेरा समर्थन कर रहा है।”
एक्ट्रेस ने कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी से सवाल किया, “दीदी चुप क्यों हैं? मैंने आपके और पार्टी के लिए इतना स्टैंड लिया, पर मेरे सपोर्ट में कोई नहीं बोल रहा है। मुझ पर आरोप लगाकर मुझे पार्टी से बाहर कर दिया गया, लेकिन मैं कभी पार्टी के खिलाफ नहीं गई।” इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने इस वीडियो में पूर्व कॉन्ग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी के साथ राहुल गाँधी को भी टैग कर उन तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखेंगे भारत और पाकिस्तान का मैच
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते 29 सितंबर 2023 को अर्चना गौतम अपने पिता के साथ महिला आरक्षण विधेयक के पास होने पर प्रियंका गाँधी को बधाई देने के इरादे से दिल्ली में कॉन्ग्रेस मुख्यालय गई थीं। लेकिन जैसे ही वो वहाँ पहुँची, वहाँ उन्हें कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंदर ही नहीं जाने दिया। उनके साथ मारपीट की गई, बाल खींचे गए थे। गौरतलब है कि अर्चना गौतम वहीं हैं, जिन्हें कॉन्ग्रेस की टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था। हालाँकि, वो हर गई थीं।
टिप्पणियाँ