तेल अवीव। इजरायल और गाजा पट्टी में हमास आतंकियों के बीच लड़ाई में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद गया है। उसने रविवार को गाजा पर किए गए इजरायली हमले के जवाब में तेल अवीव पर मोर्टार से हमला कर बम बरसाए हैं। हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
हिजबुल्लाह भी इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानता है। उसे ईरान का समर्थन प्राप्त है। अनुमान है कि उसके पास हजारों रॉकेट का भंडार है। एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। सामरिक विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, तुर्किये, सीरिया और इराक जैसे देश बिगुल बजा सकते हैं।
इजरायल में 12 नेपाली छात्रों से संपर्क टूटा, 17 नेपाली नागरिकों के घायल होने की खबर
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने हमास के हमले के बाद इजरायल में फंसे 12 नेपाली छात्रों से संपर्क न होने की जानकारी रविवार को दी है। इजरायल की ताजा घटना के बाद नेपाली प्रतिनिधिसभा की बैठक में विदेश मंत्री साउद ने कहा कि सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय में पढ़ने गए छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है। विदेश मंत्री साउद ने कहा कि दक्षिणी इज़राइल के किबुत्ज़ एल्युमिन नामक स्थान पर पढ़ने वाले नेपाली छात्रों से अब संपर्क नहीं हो पा रहा है। इजरायल स्थित नेपाली दूतावास का हवाला देते हुए विदेश मंत्री साउद ने बताया कि ये जगह गाजा इलाके के करीब है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक हमास के हमले की वजह से 17 नेपाली नागरिकों के घायल होने की भी खबर है, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई गई है। सभी नेपाली नागरिकों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हमास के हमले में कुछ नेपाली नागरिकों के हताहत होने की आशंका भी विदेश मंत्री ने जताई है। उन्होंने कहा कि संपर्क विहीन छात्रों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इजरायल में नेपाली दूतावास वहां की स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि इजराइल में नेपाली नागरिकों की वास्तविक स्थिति की पहचान करने, उन्हें सुरक्षित रखने, उन्हें बचाने और उनकी मदद करने के लिए आवश्यक सुविधा और समन्वय किया जा रहा है।
विदेश मंत्री साउद ने कहा कि इस समय इजराइल में करीब 4,500 नेपाली नागरिक केयरटेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा 265 नेपाली छात्र इज़राइली सरकार के ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम के तहत गए हैं। इसी तरह नेपाल के अलग-अलग विश्वविद्यालय से करीब ढाई सौ से अधिक छात्र इस समय इजरायल में शैक्षिक भ्रमण पर हैं, जिनमें कृषि विश्वविद्यालय से 119 छात्र, त्रिभुवन विश्वविद्यालय से 97 और सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय से 49 छात्र इजरायल की यात्रा पर हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ