पश्चिम बंगाल में रविवार ( 8 अक्टूबर 2023) को सीबीआई ने ममता बनर्जी सरकार के एक और मंत्री के ठिकानों पर छापा मारा है। चेतला के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम के आवास पर ये रेड मारी गई है। उन पर नागरिक निकाय भर्ती में घोटाले का आरोप है।
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम के परिसरों पर सीबीआई की तलाशी चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जाँच एजेंसी ने आज सुबह पुनर्नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जाँच के लिए करीब 9 बजे सीबीआई फिरहाद हकीम के घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, कुल 10 गाड़ियों में सीबीआई अधिकारी निज़ाम पैलेस से निकले। उनमें से एक चेतला में मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम के घर के सामने पहुंचा। कुल 5-6 सीबीआई अधिकारी फिरहाद हकीम के घर में दाखिल हुए। उनके साथ एक महिला अधिकारी भी हैं।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा: मंत्री वाई खेमचंद के घर के बाहर ग्रेनेड विस्फोट, CRPF जवान घायल
बताया जाता है कि मेयर के सुरक्षा गार्डों को भी कथित तौर पर उनके घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। केंद्रीय बलों ने चेतला स्थित मंत्री के घर को घेर लिया है। इसी बीच फिरहाद के घर पर सीबीआई की छापेमारी की खबर पाते ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने वहाँ पहुँचकर केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि ये फिरहाद हकीम ममता सरकार के ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिन पर एक सप्ताह के अंदर केंद्रीय जाँच एजेंसियों ने छापेमारी की है। इससे पहले गुरुवार (5 अक्टूबर, 2023) को ममता सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के खिलाफ ईडी ने भर्ती घोटाले के मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान मंत्री के 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ रेड की गई थी। उस दौरान भी केंद्रीय जाँच एजेंसियों को अपनी छापेमारी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहकर करनी पड़ी थी।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: ‘तुम हिन्दू हो..तुम्हें अपने घर नहीं ले जा सकता’, दूसरी जगह शादी कर लो, शाहिद ने 9 साल तक किया शोषण
टिप्पणियाँ