देहरादून। पुलिस अनुसंधान ब्यूरो और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार वन अनुसंधान संस्थान एफआरआई में दो दिनों तक देशभर से आईपीएस अधिकारी देश- दुनिया में हो रहे पुलिस अनुसंधान के विषय में आपसी विचार विमर्श को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा, पुलिस के आधुनिकीकरण, ड्रग्स की तस्करी, साइबर क्राइम आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जाएगी।
डीजीपी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस पुलिस विज्ञान कांग्रेस का सात अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री शाह द्वारा पुलिस विज्ञान प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा और साथ ही तीन प्रकाशनों का डिजिटल विमोचन भी किया जाएगा।
पुलिस विज्ञान कांग्रेस का पहली बार उत्तराखंड में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बैठक के उपरांत ही गृह विभाग को पुलिस व्यवस्था में सुधार सुझाव दिए जाते हैं, जिनपर केंद्र और राज्य सरकारें विचार कर निर्णय लिया करती है।
टिप्पणियाँ