धर्मशाला। एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के मैच शुरू होने से ठीक पहले यहां एक सरकार भवन की दीवार पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। नगर में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियों की भी नींद उड़ गई है। इस मामले में थाना सदर धर्मशाला में केस दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
दरअसल, धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में विश्वकप क्रिकेट का पहला मैच 7 अक्टूबर को ला जाना है। बुधवार को शहर के बीचोंबीच स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवार पर अंग्रेजी में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखा दिखने के बाद स्थानीय व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस प्रशासन ने आनन फानन में इस नारे को मिटवाया। बुधवार को पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मंगलवार की रात किन्हीं लोगों ने सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा दिया है। इस घटना के दौरान आईपीएच विभाग का चौकीदार अश्वनी कुमार रात को ड्यूटी पर था। उसने पुलिस को बताया कि उसे इस बारे कुछ पता नहीं चल पाया।
इस संबंध में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में थाना सदर धर्मशाला में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो मैसेज के जरिये खालिस्तान समर्थक के मुखिया पंतवत सिंह पन्नु ने विश्व कप के मैचों में खलल डालने की बात कही गई है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और यहां सुरक्षा के माहौल में सफलतापूर्वक मैच करवाये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कनाडा में आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। इस घटना को देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
तपोवन विधानसभा की दीवारों पर भी लिखे मिले थे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
इससे पूर्व धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान समर्थकों के इसी तरह के नारे लिखे मिले थे। हालांकि बाद में इस मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपितों को पकड़ने का पुलिस ने दावा किया था और कुछ लोगों को पंजाब से पकड़कर धर्मशाला भी लाया गया था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ