बरेली। मुस्लिम समुदाय की एक और युवती ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। बरेली की शिव भक्त शबाना ने शिवानी बनकर वैदिक रीति-रिवाज से अपने दोस्त अरविंद के साथ सात फेरे लिए हैं। इस्लामिक मरदसे में शुरुआती पढ़ाई कर चुकी युवती ने कहा कि हिन्दू धर्म में महिलाओं का सम्मान देखते हुए इसके प्रति उसके दिल में बहुत सम्मान है।
इस्लाम से नाता तोड़कर शबाना से शिवानी बनी युवती बरेली में थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव भगवंतापुर की रहने वाली है। जिस अरविंद के साथ वह विवाह के पवित्र बंधन में बंधी है, वह पड़ोसी गांव केहरुआ का निवासी है। दो साल पहले उनकी पहचान हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। आठ भाइयों में इकलौती बहन शबाना की हिन्दू युवक से प्यार नागवार गुजरा और उस पर बंदिशें लगा दी गईं।
दोनों बालिग थे, इसलिए उन्होंने मर्जी से शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने घर छोड़ दिया और बरेली में मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर विवाह की अनुमति मांगी। आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने शबाना के बालिग होने के साक्ष्य देखकर शुद्धिकरण कराकर उसे सनातन धर्म ग्रहण कराया। शबाना ने अपना नाम शिवानी रखा और मंत्रोच्चार के बीच अरविंद के साथ सात फेरे लिए। शबाना से शिवानी बनी युवती ने शादी के बाद बताया कि उसकी मां का निधन हो चुका है। भगवान भोले की वह काफी समय से पूजा कर रही है। हिन्दू धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान है। इसलिए, उसने सनातन धर्म अपना लिया है और अपने फैसले से बहुत खुश है।
बता दें कि बरेली और आसपास के जिले बदायूं, पीलीभीत में में इस्लाम छोड़कर युवतियां लगातार सनातन धर्म अपना रही है। यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है।
टिप्पणियाँ