दिल्ली की शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की है। आज सुबह (बुधवार, 4 अक्टूबर 2023) ईडी की टीम ने ये कार्रवाई शुरू की। इसी शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल की सजा काट रहे हैं।
संजय सिंह कि खिलाफ अपनी चार्जशीट में ईडी ने ये आरोप लगाया है कि दिल्ली के शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर मुलाकात की थी। आरोप है कि संजय सिंह भी उस दौरान वहीं पर बैठे थे। इस मामले में जब ईडी ने दिनेश अरोड़ा से पूछताछ की तो उसने जाँच एजेंसी के समक्ष ये कबूल किया था कि वो एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह से सबसे पहले मिला था। इसके बाद वो मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया था।
इसे भी पढ़ें: चीनी फंडिंग, देश की संप्रभुता पर हमला: 45 दिनों से न्यूज क्लिक के खिलाफ कोवर्ट ऑपरेशन चला रही थी दिल्ली पुलिस
ये सारा कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी फंड जुटाने का एक तरीका था। जाँच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि दिनेश अरोड़ा को संजय सिंह ने आगामी चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करने को कहा था। इसके लिए दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के ही कई रेस्टोरेंट मालिकों से बात की थी। साथ ही सिसोदिया को 32 लाख रुपए का चेक भी दिया था। ईडी का आरोप है कि इन सब के बदले में संजय सिंह ने एक्साइज विभाग में लंबित पड़े दिनेश अरोड़ा के एक मामले को सुलझाने में उसकी मदद की थी।
इसे भी पढ़ें: भारत का कनाडा पर तिलमिला देने वाला प्रहार, 41 राजनयिक वापस बुलाने को कहा
गौरतलब है कि ये मामला दिल्ली की शराब नीति 2021-22 से जुड़ा है। इसके तहत 17 नवंबर 2021 को दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी। इसके तहत केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब के कारोबार को पूरी तरह से निजी क्षेत्र के सौंप दिया था। केजरीवाल ने तर्क दिया था कि इससे दिल्ली में माफिया राज खत्म हो जाएगा, और राजस्व बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें: ‘न्यूजक्लिक’ के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो गिरफ्तार
लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा, केजरीवाल सरकार की नीतियों से राज्य सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी। बाद में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।
Leave a Comment