नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस जितनी आबादी उतना हक के नारे से असल में अल्पसंख्यकों और दक्षिण भारत के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अब सत्ता भूख के लिए, सत्ता हथियाने के लिए एक नई भाषा बोलनी शुरू कर दी है, नई बातें शुरू कर दी हैं। आज कल वो कह रहे हैं जितनी आबादी, उतना हक। इसका मतलब ये हुआ कि अब कांग्रेस घोषणा करे कि आप अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं क्या? आप दक्षिण भारत के विरोधी हैं क्या? उनकी ये नई सोच…दक्षित भारत के साथ घोर अन्याय करने वाली सोच है। उनकी ये नई सोच…माइनॉरिटी के पीठ में छुरा घोंपने वाली सोच है।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत के मंदिरों खासकर तमिलनाडु के मंदिरों पर सरकारी अधिकार होने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में मंदिरों पर सरकार का हक है। मंदिरों की संपत्ति को सरकारी मिलीभगत से हड़पा जा रहा है। दक्षिण में मंदिरों को लूटा और उसकी संपत्ति को कब्जाया जा रहा है लेकिन लेकिन अल्पसंख्यकों के पूजा स्थल को हाथ नहीं लगाया जाता है। क्या कांग्रेस हिन्दुओं को उनका अधिकार दिलायेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में इस बात का भी खुलासा किया कि तेलंगाना में सरकार चला रही भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनना चाहती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इसके लिए उनसे दिल्ली में मिले थे। वे असल में हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में भाजपा का सहयोग चाहते थे। उन्होंने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में बैठने को तैयार हैं लेकिन भ्रष्टाचारियों से सहयोग कर तेलंगाना के लोगों के साथ विश्वास घात नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बीआरएस सरकार को तेलंगाना के विकास के लिए धन देती है लेकिन वह इसको लूटने में लगे हुए हैं। वह वादा करते हैं कि तेलंगाना में सरकार में आने के बाद भाजपा इसका हिसाब लेगी। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद से गुजरात को जोड़ते हुए कहा कि जहां एक ओर सरदार पटेल ने हैदराबाद रियासत की आजादी सुनिश्चित की, वहीं दूसरी ओर गुजरात का एक और बेटा (नरेन्द्र मोदी) यहां समृद्धि लाने के लिए आया है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद से पारित किए जाने का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस ने इसे 30 साल लटकाया है। उन्होंने निजामाबाद की महिलाओं को बड़ी संख्या में उनकी जनसभा में आने के लिए धन्यवाद भी दिया।
भाजपा नेता ने कहा कि तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने लाखों परिवारों के सपनों पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान तेलंगाना में या तो केसीआर खुद हैं या उनके बेटे हैं या उनकी बेटी हैं या उनके भतीजे हैं या उनके भांजे हैं या फिर उनके ससुराल वाले हैं। इनके पास कोई काम नहीं है। इनका काम लूटना है और अपने परिवार को अमीर बनाना है। केसीआर आपके वोट का इस्तेमाल अपने परिवार को अमीर बनाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। वंशवादी राजनीति का खमियाजा देश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भी कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना के लोगों को धोखा दे रहे हैं। कई राज्यों में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए और अब उन वादों को पूरा करने के लिए शर्तें रख रही हैं। बीआरएस ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का झूठा वादा किया। ये दोनों एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि इन वादों के जरिए वे जनता को लूटना चाह रहे हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ