दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्ली, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में झटके महसूस किए गए।
https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1709139599271055374?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1709139599271055374%7Ctwgr%5E51ec60cab0c2fdb4313ea857b98078c48cf2dc12%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fdelhi%2Fstory%2Fheavy-earthquake-in-delhi-ncr-earth-strong-earthquake-felt-ntc-1791515-2023-10-03
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.46 थी। उसके बाद करीब आधे घंटे बाद दोपहर 2:51 बजे भूकंप का एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी।
टिप्पणियाँ