चंपावत। उत्तराखंड में मत्स्य आखेट को बढ़ावा देने के लिए देश भर से फिश एंगलर्स चंपावत में जुटे हुए है। महाकाली जिसे शारदा नदी भी कहते है यहां तीन दिनों तक फिश एगलिंग मीट प्रतियोगिता चलेगी।
यहां महाकाली नदी में महाशीर, सिल्वर क्रॉप और गूंज प्रजाति की विशालकाय मछलियां हैं जोकि फिश एंग्लर्स के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं। पहले दिन ही उत्तराखंड के राहुल रयाल ने करीब बीस किलो की महाशीर को पकड़ा और फिर उसे पानी में छोड़ दिया।
फिश एंगलर अपने अत्याधुनिक कांटे से मछलियों को पकड़ते हैं। मछली को पकड़कर उसका चित्र लेकर पुनः पानी में छोड़ देते हैं, ये मत्स्य आखेट देश दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और उत्तराखंड सरकार ने भी इस साहसिक खेलों की सूची में रखा है।
एंगलिंग मीट में देश के विभिन्न राज्यों से 19 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई से संतोष कोलवांकर, पश्चिमी बंगाल से अरूणाभा सान्निग्रही, कर्नाटक से डेरेक डिसूजा, केरल से अब्दुल वाजिद, तेलंगाना से अब्दुल आसिफ, तमिलनाडु से पांडी, राजस्थान के कोटा से सुमित एडमिन, उत्तर प्रदेश से प्रतीक सिंह, दिल्ली से कपिल तलवार, हरियाणा से ब्रिगेडियर विक्रम आर्या, उत्तराखंड से सिद्धार्थ आनंद, बांग्लादेश से मोहम्मद गोलम, नेपाल से गौरव देवकोटा, नेपाल से महेंद्र सुरु मागा, राजस्थान से आनंद एरिक्सन, उत्तराखंड से संजू, भारतीय नौसेन से सीडीआर पंत, भारतीय सेना से मोहम्मद सिराज, उत्तराखंड से मोहन सिंह रॉयल प्रतिभाग कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ