बदायूं। इस्लामिक जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगाने वाले कट्टरपंथियों पर कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। अफसरों के आदेश पर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद 17 खुराफातियों पर केस दर्ज किया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ बाकी कट्टरपंथियों की तंलाश में दबिशें जारी हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदायूं में थाना सिविल लाइंस इलाके में इस्लामिक जुलूस ( जुलूस-ए-मोहम्मदी) में मुस्लिम भीड़ द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में लोग ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा’के नारे लगाते सुने जा रहे थे। मामला सामने आते ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए।
जांच में वीडियो में भड़काऊ नारेबाजी का सच सामने आ गया। जिसके बाद थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शालू पुत्र मुशर्रत व ताजदार पुत्र इंतजार सहित 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस में ऐसे नारे लगाये गये, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने के साथ समाज में उत्तेजना फैल सकती थी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। अभियुक्त ताजदार, अजहर और फैसल गिरफ्तार हैं। बाकी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ