देहरादून। सहसपुर थाने में हिस्ट्रीशीटर राशिद पहलवान के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। राशिद पहलवान को कल हाई कोर्ट से जमानत मिली थी और जेल से रिहा होने के बाद उसने अपने समर्थकों के साथ जलूस निकाला और हंगामा करते हुए अपने घर तक पहुंचा।
सोशल मीडिया पर राशिद के जलूस और हंगामे का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर देहरादून पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया। राशिद पर 14 जुलाई को शिवभक्त कांवड़ियों पर पत्थर फेंके जाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस से सख्त एक्शन लेने को कहा था और फिर डीएम एसएसपी ने राशिद की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था।
देहरादून पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 28 सितंबर को थाना प्रभारी सहसपुर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली थी। 27 सितंबर को राशिद उर्फ राशिद पहलवान के जमानत पर रिहा होकर जेल से छूटने पर राशिद व उसके भाइयों द्वारा 200-300 लोगों के साथ मिलकर बड़ा गौहर शंकरपुर वाले आम रास्ते पर कार, बाइक आदि में बेतरतीब लदकर जुलूस निकाला गया। इससे सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम लगा तथा आने जाने वाले व्यक्तियों व आवश्यक सेवाओं के वाहन फंस गए। सोशल मीडिया पर भी आम जनता ने रोष प्रकट किया था। इस घटना की जानकारी /सूचना पर तत्काल थाने स्तर पर जांच की गई और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना सहसपुर में राशिद पहलवान और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ