नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आवास (शीशमहल) के नवीनीकरण मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। सीबीआई ने इस मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले बताया है कि नए आवास के निर्माण और ‘नवीनीकरण’ में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है।
वहीं, सीबीआई की प्रारंभिक जांच पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी के लिए सभी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है, लेकिन दिल्ली की 2 करोड़ जनता का आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है… इस जांच से कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी भी जांच कराए, अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हितों के लिए लड़ते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 52 करोड़ का खर्च, एलजी के पास पहुंची फाइल
‘केजरीवाल का जेल जाना तय’ —कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा- केजरीवाल ने किया है पाप, बच नहीं सकते
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि केजरीवाल के अवैध बंगले के मामलें में CBI ने केस दर्ज किया। कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से ग़ैर क़ानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है। इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते।
टिप्पणियाँ