मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें भी 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बार तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है, उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी उम्मीदवार बनाया है।
केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/qJT8nWXvLF
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 25, 2023
सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे सीधी से सांसद रीति पाठक भी सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से उतारा गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।
टिप्पणियाँ