हरिद्वार जिले में रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इब्राहिमपुर मसाई गांव के एक मंदिर की गुल्लक से नगदी चोरी करने वाले नदीम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस चोरी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सिकरोढा गांव निवासी नदीम पुत्र असगर को हलजौरा गांव के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से मंदिर की गुल्लक से चोरी की गई रुपए की नगदी भी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक इब्राहिमपुर मसाई गांव निवासी स्वामी घनश्याम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 23 सितंबर को किसी अज्ञात चोर के द्वारा गांव के मंदिर की गुल्लक से नगदी चोरी कर ली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और चोर की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर हलजौरा गांव के तिराहे से नदीम नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मंदिर की गुल्लक से चोरी की गई रुपए नगदी भी बरामद कर ली है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि नदीम ने कई बार मंदिर में प्रवेश कर रेकी की थी और रात्रि में गुल्लक को तोड़ने की योजना बनाई थी।
टिप्पणियाँ