हांगझू। एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार सुबह भारत को पहला स्वर्ण दिला दिया। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 1893.7 के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा रुद्राक्ष पाटिल 632.5 के साथ तीसरी रैंक पर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 631.6 के साथ 5वीं रैंक के साथ व्यक्तिगत फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पंवार भी शीर्ष 8 में रहे लेकिन फाइनल में शूटिंग नहीं कर सके क्योंकि एक एनओसी पर केवल दो ही निशानेबाज शूटिंग कर सकते हैं।
इसी के साथ भारत ने 10 मीटर पुरुष राइफल टीम इवेंट में 1893.7 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन (1893.3 अंक) के नाम था, जिसे उसने इस साल की शुरुआत में 19 अगस्त को बाकू विश्व चैंपियनशिप में बनाया था। कोरिया ने 1890.1 अंकों के साथ रजत और चीन ने 1888.2 अंकों का साथ कांस्य पदक जीता।
बता दें कि भारत ने दूसरे दिन सोमवार को सुबह एशियाई खेलों में दो पदक जीते, पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में स्वर्ण के अलावा भारत ने रोइंग में कांस्य पदक जीता। इससे पहले रविवार को खेलों के पहले दिन भारतीयों ने पांच पदक जीते थे, लेकिन इसमें कोई स्वर्ण पदक शामिल नहीं था।
भारत ने मेन्स फोर कैटेगरी में जीता कांस्य पदक
एशियाई खेलों में सोमवार को रोइंग में भारत को एक और पदक मिला। भारत ने मेन्स फोर कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष की भारतीय टीम ने 6:10.81 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता। स्पर्धा का स्वर्ण उज्बेकिस्तान ने 6:04.96 सेकेंड के साथ जीता, जबकि चीन ने 6:10.04 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता।
बता दें रोइंग में भारत का यह चौथा पदक है। इससे पहले मेंस पेयर के फाइनल में बाबूलाल यादव और लेखराम की जोड़ी ने 6:50:41 मिनट में रेस पूरी कर कांस्य जीता था, वहीं, वेट डबल्स स्कल इवेंट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने रजत पदक। इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम ने भी मेंस-8 इवेंट में रजत पदक हासिल किया था।
इससे पहले, आज एकल स्कॉलर बलराज पंवार पदक ब्रैकेट से बाहर रह गए थे। बलराज ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आखिरी में वह 7:08.79 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। वह 1500 मीटर में पोडियम पर उतरने के लिए तैयार थे लेकिन अंतिम 500 मीटर में लड़खड़ा गए।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ