उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 10 मुस्लिम परिवार के 70 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। बघरा ब्लॉक स्थित एक आश्रम में इन लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया है। इस दौरान सभी लोगों को सनातन धर्म की दीक्षा देते हुए शुद्धि यज्ञ कराकर घर वापसी कराई गई। 10 साल पूर्व इन सभी 10 परिवारों का एक मौलवी और कुछ मुस्लिम नेताओं के द्वारा लालच देकर या डरा धमकाकर कन्वर्जन करा दिया गया था।
जानकारी के अनुसार इन परिवारों को एहसास हुआ कि कन्वर्जन कराकर उनके साथ गलत हुआ है। अब इन लोगों ने खुद से घर वापसी का फैसला किया और शनिवार को फिर से सनातन धर्म को अपना लिया। घर वापसी करने वालों में माता, बहनें, बुजुर्ग एवं बच्चे सब शामिल हैं। इन सभी का हिंदू नाम भी रख दिया गया है। पहले इनमें से एक व्यक्ति का नाम नाहिद था, अब उसका नाम अरविंद कुमार रख दिया है। एक महिला का नाम नाजिया था, अब उसका नाम कविता देवी रख दिया है।
घर वापसी करने के बाद सोनू ने बताया कि पहले उसका नाम जाकिर था। 10 साल पहले उनके परिवार को मुस्लिम बना दिया गया था। अब फिर से वे हिंदू बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें जो पहले नहीं मिल सका वो अब मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- घर वापसी : शोएब शेख ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, भगवान शिव को जल चढ़ाकर लगाए जय सियाराम के उद्घोष
टिप्पणियाँ