मां काली के भक्त, बलिदानी राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह युगों युगों से चली आ रही तप, त्याग और बलिदान की सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं।
गत 18 सितंबर को जबलपुर में एल्गिन अस्पताल के निकट स्थित बलिदान स्थल पर स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। इसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के सह प्रचार प्रमुख प्रशांत बाजपेई ने कहा कि मां काली के भक्त, बलिदानी राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह युगों युगों से चली आ रही तप, त्याग और बलिदान की सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं।
अंग्रेजी शासन के नाश और स्वाधीनता संग्राम का आवाहन करते हुए उन्होंने कालिका भवानी की स्तुति में काव्य रचना की। इसी काव्य को आधार बनाकर अंग्रेजों ने उन्हें तोप के मुंह पर बांधकर मृत्युदंड दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के सह प्रचार प्रमुख प्रशांत बाजपेई ने कहा कि मां काली के भक्त, बलिदानी राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह युगों युगों से चली आ रही तप, त्याग और बलिदान की सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं।
18 सितंबर, 1858 को इसी स्थान पर राजा और राजकुमार को मृत्युदंड देने के बाद उनके अनेक साथियों को फांसी पर चढ़ाया गया था, जो समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते थे। इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने वीर पिता-पुत्र और उनके बलिदानी साथियों को हुतात्मा प्रणाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे लेखक तुलसीराम वरकड़े।
इस अवसर पर विभाग संघचालक डॉ. कैलाश गुप्त, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीराम समदड़िया समेत सैकड़ों स्वयंसेवक सगणवेश उपस्थित थे। इसके पूर्व बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुतात्मा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
‘पाथेय कण’ के विशेषांक का विमोचन
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर, छबड़ा (राजस्थान) के सभागार में गत 17 सितंबर को पाक्षिक पत्रिका ‘पाथेय कण’ स्वाधीनता विशेषांक ‘समाज परिवर्तन की ओर बढ़ते कदम’ का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रमेशचंद मेहता, प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सत्यनारायण कुमावत एवं राधेश्याम पारेता ने इस विशेषांक का विमोचन किया। प्रस्तुत विशेषांक में ग्राम विकास, स्वावलंबन, स्वरोजगार, कुटुंब प्रबोधन, सेवा, समरसता, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा संघ के स्वयंसेवकों द्वारा समाज परिवर्तन के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों एवं परिणामों को समाहित किया गया है।
टिप्पणियाँ