निपाह वायरस पर केंद्र सरकार की नजर, जानें केरल में क्या है स्थिति

एनआईवी और आईसीएमआर के वैज्ञानिक भी गए थे केरल

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निपाह वायरस के संक्रमण पर पूरी निगरानी रख रहा है और केरल में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। यह जानकारी स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि केरल में जब निपाह वायरस का पहला मामला सामने आया था तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट मोड पर एक अधिसूचना भेजी थी। केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।

भारती पवार ने बताया कि केंद्र सरकार की टीम केरल गई थी और निपाह वायरस से संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों का परीक्षण पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में किया गया था। एनआईवी और आईसीएमआर के वैज्ञानिक भी वहां गए थे। अब वहां स्थिति नियंत्रण में है। पिछले कुछ दिनों से वहां कोई नया मामला नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि निपाह वायरस से केरल में दो लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोगों का इलाज चल रहा है। वायरस की जांच के लिए 323 सैंपल लिये गए थे, जिनकी जांच में 317 सैंपल का परिणाम नेगेटिव आया।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment