वाराणसी। काशी इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 23 सितंबर को शिलान्यास करेंगे। महादेव की नगरी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। गंजारी में 330 करोड़ रुपये की लागत से 30.60 एकड़ में भव्य धार्मिक स्वरूप वाले स्टेडियम का निर्माण होगा। 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शक गंगा घाट जैसा आनंद ले सकेंगे।
स्टेडियम में सात पिच होंगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा। दूर से अर्धचंद्राकार स्वरूप दिखाई पड़ेगा। वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट्स होंगी। स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है।
स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा -संसाधनों से लैस होगा। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। प्रधानमंत्री गंजारी ( राजातालाब ) क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंच पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ समेत कई दिग्गज क्रिकेट सितारे भी उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ