सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर

याचिका में दिल्ली पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। सनातन धर्म पर डीएमके के दो नेताओं उदयनिधि स्टालिन और ए. राजा के विवादित बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। नई याचिका उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी हिमांशु कुमार ने दाखिल की है।

इसके पहले चेन्नई के वकील बी. जगन्नाथ और दिल्ली के वकील नवीन जिंदल ने भी याचिका दायर की है। बी. जगन्नाथ की याचिका में मांग की गई है कि सनातन के खिलाफ कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए। इन नेताओं की सीमा पार से फंडिंग की जांच हो।
नवीन जिंदल की याचिका में दिल्ली पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अपने बयान में उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी।

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के 5 सितंबर को सनातन धर्म पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर देश के 262 प्रबुद्ध जनों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस हेट स्पीच पर स्वतः संज्ञान लेकर उदयनिधि के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई करे।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment