विश्व में आज एक भिखमंगे देश के नाते पहचान बना चुके पाकिस्तान के लोग भारत की तारीफों के पुल बांधते हुए अपने नेताओं और सत्ता अधिष्ठान को पानी पी—पीकर कोस रहे हैं। चांद के दक्षिणी छोर पर कदम रखने वाले भारत और उसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे काढ़े जा रहे हैं, यहां तक कि अनेक वरिष्ठ विश्लेषक तक कह रहे हैं कि पाकिस्तान भारत के दूर—दूर तक भी नहीं टिकता। ऐसे में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल—एन पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ भी भारत की शान में कुछ शब्द कहने को मजबूर हुए हैं।
हुआ यूं कि अभी दो दिन पहले लंदन में रह रहे नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को आनलाइन संबोधित किया था, वे उन्हें पाकिस्तान में आने वाले आम चुनावों के बारे में मशविरा दे रहे थे। ऐसे में नवाज के दिल का दर्द छलक ही पड़ा। वे बोले,’पाकिस्तान आज जगह—जगह भीख मांग रहा है जबकि हमारा पड़ोसी चांद पर कदम रख चुका है।’
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज को पाकिस्तान को आइना दिखाने की गरज से भारत की तारीफ करनी ही पड़ी। लंदन से पाकिस्तान में बैठे पीएमएल-एन के उम्मीदवार भी उस आनलाइन बैठक में उस वक्त सन्न रह गए जब उन्होंने पार्टी सुप्रीमो नवाज को भारत के लिए ये शब्द बोलते सुना। नवाज ने इस मौके पर आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा 1990 में जो आर्थिक सुधारों शुरू किए गए उनकी बदौलत ही आज भारत विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।
भारत की शान में नवाज जी20 का उल्लेख करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत ने तो जी20 का उल्लेखनीय आयोजन करके दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की बैठक में भारत के लिए ऐसी बातें सुनने और उन्हें एक सबक की तरह लेने जैसे भाव से लोग हैरान तो थे लेकिन जवाब किसी को नहीं सूझ रहा था। वे जानते थे कि इस्लामी देश के सारे नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं जबकि भारत के प्रधानमंत्री वैश्विक नेता मोदी भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलते हैं!
इसके बरअक्स पाकिस्तानी नेता और फौजी अफसर जिस देश में जाते हैं वहीं भीख का कटोरा आगे कर देते हैं। इस वजह से आज हर देश पाकिस्तान के नेताओं को अपने यहां बुलाने से कतराने लगा है। नवाज का यह कहना कि ‘हमारा पड़ोसी तो चांद पर कदम रख चुका है’, यह दिखाता है कि नवाज ने भारत की तारीफ तो की लेकिन मलाल के साथ! पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के इस आर्थिक गर्त में जाने के पीछे सेना के अफसरों तथा न्यायपालिका को कसूरवार ठहराया।
भारत की शान में नवाज जी20 का उल्लेख करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत ने तो जी20 का उल्लेखनीय आयोजन करके दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की बैठक में भारत के लिए ऐसी बातें सुनने और उन्हें एक सबक की तरह लेने जैसे भाव से लोग हैरान तो थे लेकिन जवाब किसी को नहीं सूझ रहा था। वे जानते थे कि इस्लामी देश के सारे नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं जबकि भारत के प्रधानमंत्री वैश्विक नेता मोदी भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलते हैं!
पाकिस्तान की सेना पर बदहाली का ठीकरा फोड़ते हुए नवाज ने कहा कि भारत में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में विदेशी मुद्रा भंडार मात्र एक अरब डालर का था। वहीं आज यह 600 अरब डालर तक पहुंच गया है। नवाज ने मायूसी भरे अंदाज में कहा कि देखो, भारत आज कहां से कहां आ पहुंचा है, लेकिन उसके सामने पाकिस्तानी नेता एक देश से दूसरे देश भीख मांगते भटक रहे हैं।
टिप्पणियाँ