शामली। थानाभवन मादलपुर क्षेत्र में सूरज और उसके परिवार का कन्वर्जन कराने वाले शौकीन और माही उर्फ कमर्बतून की गिरफ्तारी के बाद शामली पुलिस को पूरे गैंग की तलाश है। एसपी ने इन दोनों से की गई पूछताछ के बाद दिल्ली और अन्य स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी हैं।
एसपी शामली अभिषेक के मुताबिक सूरज और उसके परिजनों को इस्लाम अपनाने के लिए बरगलाने के आरोप में कमर्बतून जिसका एक नाम माही भी है और उसके साथी शौकीन को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई। दोनों के अलावा इनके गैंग में और भी सदस्य हैं, जोकि दिल्ली, सहारनपुर, देवबंद में रहते हैं। इस गैंग के सदस्य सूरज के घर आते-जाते रहे हैं। उन्होंने इस्लामिक झंडे लगाए घर के भीतर नमाज पढ़ने की जगह बनाई और वहां कुरआन, माला तसबीह, आयतल कुर्सी के पोस्टर लगाए।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में जहां सूरज को रखा गया और उसका ब्रेनवाश किया गया वहां कौन कौन लोग इस काम में लगे थे, उनकी भी पुलिस को तलाश है। इन सभी के खिलाफ यूपी धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कन्वर्जन कराने का ये मामला प्रतीत होता है।
टिप्पणियाँ