कानपुर जनपद में एक पति ने अपनी पत्नी और एवं होटल संचालक समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने एक ऐप के माध्यम से दो युवकों के सम्पर्क में आई। उसके बाद उसने कन्वर्जन कर लिया। महिला ने कन्वर्जन कर लेने के बाद अपने पति और पांच वर्षीय बच्चे पर भी कन्वर्जन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आगरा जनपद के दो युवक, एक होटल मालिक समेत एक दर्जन लोग इस घटना में शामिल हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ‘फार फन’ ऐप के जरिए आगरा के दो मुस्लिम युवकों के संपर्क में आई थी। उन मुस्लिम युवकों ने उसे कन्वर्जन के लिए उकसाया था।
कानपुर जनपद के बर्रा के रहने वाले केतन सर्राफ का कहना है कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर ‘फार फेन’ एप के जरिये आगरा के दो मुस्लिम युवकों के सम्पर्क में आई थी। दोनों युवकों चांदबाबू एवं सोहेल के संपर्क में आने के बाद उसने अपना कन्वर्जन कर लिया। कन्वर्जन करने के बाद केतन सर्राफ की पत्नी पूजा अपने पति और पांच वर्षीय बच्चे पर कन्वर्जन का दबाव डालने लगी। यह भी आरोप है कि दो दिन पहले केतन की पत्नी पूजा घर के सभी गहने लेकर एक होटल में चली गई।
उस होटल में चांदबाबू और सोहेल दोनों पहले से मौजूद थे। इसके बाद केतन सर्राफ ने इस घटना की सूचना बजरंग दल के कृष्णा तिवारी को दी। बजरंग दल के पदाधिकारी जब मौके पर पहुंचे तब वहां पर चांदबाबू और सोहेल मौजूद मिले। उसके बाद पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ