अमेरिका में एक भारतीय छात्रा की असमय मृत्यु का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। उस भारतीय कॉलेज छात्रा की मृत्यु सिएटल की स्थानीय पुलिस की गाड़ी के टक्कर मारने से हुई थी। भारतीय छात्रा जाह्नवी की उस दुखद मृत्यु से जुड़ा विवाद गहराता देखकर अब सिएटल के महापौर ब्रूस हैरेल ने उस छात्रा की दुर्घटना में दुखद मृत्यु के मुद्दे पर माफी मांगी है।
जाह्नवी की मृत्यु इस साल 23 जनवरी को हुई थी। वह साउथ लेक यूनियन क्षेत्र में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। 23 साल की छात्रा जाह्नवी कंडुला परिसर के पास पैदल टहल रही थी, जब वहां से गुजर रही सिएटल पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी। इसमें उसकी असमय मृत्यु हुई थी।
‘सिएटल टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के लिए मेयर हैरेल ने माफी मांग ली है। दरअसल सिएटल में दक्षिण एशिया मूल के अनिवासी समुदाय में इस घटना को लेकर कई दिनों से भयंकर आक्रोश उपज रहा था। इसलिए मेयर ने माफी तो मांगी ही, इसके साथ ही उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ऐसी घटना किसी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकती। हर इंसान के जीवन की कीमत होती है जिसका सम्मान होना चाहिए। आक्रोशित लोगों के साथ मेयर की लंबी चर्चा भी हुई जिसमें मेयर ने वायदा किया है कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
दक्षिण एशिया के अनिवासी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उस जगह पर रैली निकाली, जहां पुलिस की गाड़ी ने जाह्नवी को टक्कर मारी थी। इस दौरान लोगों ने पोस्टर थाम रखे थे, जिन पर लिखा था—’जाह्नवी सिएटल पुलिस विभाग से ज्यादा महत्वपूर्ण थी, उसे न्याय मिले’, हत्यारे पुलिसकर्मियों को सजा दी जाए’।
वहां रहने वाले अनिवासी भारतीयों ने भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हत्या के दोषी पुलिस अफसरों को सजा दिए जाने की मांग रखी है। इतना ही नहीं, दक्षिण एशिया के अनिवासी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उस जगह पर रैली निकाली, जहां पुलिस की गाड़ी ने जाह्नवी को टक्कर मारी थी। इस दौरान लोगों ने पोस्टर थाम रखे थे, जिन पर लिखा था—’जाह्नवी सिएटल पुलिस विभाग से ज्यादा महत्वपूर्ण थी, उसे न्याय मिले’, हत्यारे पुलिसकर्मियों को सजा दी जाए’।
असल में यह पुराना मामला एकाएक इसलिए गर्म हो गया था क्योंकि वह दुर्घटना एक पुलिस वाले के शरीर पर लगे कैमरे में रिकार्ड हो गई थी, वह फुटेज पिछले दिनों सामने आ गया। इसमें जाह्नवी को टक्कर मारने के बाद पुलिस अधिकारी फोन पर हंसी—मजाक करते दिखते हैं। एक पुलिस वाले को यह कहते सुना गया है कि ‘उसका कोई खास मोल नहीं था। वह मर चुकी है’। इस फुटेज और उसमें पुलिस वालों की ऐसी बातें सुनकर लोग आग—बबूला हो गये और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने शुरू कर दिए। अब सुनने में आया है कि सिएटल प्रशासन उन पुलिसकर्मियों पर केस चलाकर पूरा मामला खंगालेगा।
टिप्पणियाँ