बरेली। यूपी के बरेली में मजार की देखभाल करने वाले खादिम ने मुस्लिम महिलाओं से मंदिर नमाज पढ़वा दी। उनसे कहा था कि मंदिर में नमाज पढ़ने से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कादिम चमन शाह, सजीना व सबीना को गिरफ्तार कर लिया है।
बरेली में थाना भुता इलाके में मिश्रित आबादी का केसरपुर बेहद संवेदनशील गांव की सूची में शामिल है। गांव में कई बार धार्मिक उन्माद एवं टकराव के हालात बन चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, गांव में प्राचीन शिव मंदिर है, जहां हर वक्त लोग पूजा-अर्चना को पहुंचते रहते हैं। प्रधान पति प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि लोगों ने शिव मंदिर में गांव के जाकिर हुसैन की पुत्री सबिना को अपनी मां नजीरा की मौजूदगी में नमाज पढ़ते देखा तो हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया।
पता होते ही मंदिर में बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गए। पूछताछ में मां-बेटी ने बताया कि चमन शाह मियां सैद्धपुर मजार वाले के पास वह अपनी परेशानियों को लेकर गई थीं तो उसने कह दिया कि मंदिर में नमाज पढ़ने से कष्ट मिट जाएंगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और मुस्लिम मां-बेटी के साथ मजार की देखभाल करने वाले खुराफाती चमन शाह को हिरासत में ले लिया।
इस बीच मंदिर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बरेली के हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। तमाम कार्यकर्ता भुता थाने भी पहुंच गए और पुलिस ने खुराफात में शामिल मजार के कादिम व मां-बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रधानपति प्रेमसिंह की शिकायत पर चमन शाह, सबिना व उसकी मां नजीरा के खिलाफ चमन शाह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ