नशे की गोलियों का जखीरा बरामद होने के बाद दवा की दुकानों पर छापा, एक दुकान सीज

Published by
विशेष संवाददाता

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो व्यक्तियों से 20 हजार से अधिक नशे की गोलियां बरामद की थी, उसके बाद जिलेभर में दवा की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा है। औषधि के सहायक मंडल आयुक्त दीपक शर्मा के निर्देश पर छापे की यह कार्रवाई की जा रही है।

नंगला बुजुर्ग क्षेत्र में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद और निधि पांडे ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां दवा विक्रेता के पास लाइसेंस नहीं मिला। विभागीय अधिकारियों ने आस मोहम्मद की उस दुकान को सील कर दिया है।

औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि छापेमारी की दहशत से क्षेत्र के कई दवा विक्रेता दुकानों का शटर बंद कर भाग गए, जिनकी सूचना साक्ष्य के आधार पर दर्ज की गई है। जल्द ही उनपर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी दवा के थोक, फुटकर विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि वो अपने स्टॉक और अन्य दस्तावेजों को दुरुस्त रखें।

Share
Leave a Comment

Recent News