सहारनपुर। देहरादून के बाद अब सहारनपुर जिले में भी फरार गैंगस्टर हाजी इकबाल बाला की संपत्तियों को खुर्दबुर्द किए जाने के मामले सामने आने पर जिला अधिकारी ने जांच बिठा दी है। एसएसपी ने इस मामले में एक एसओ को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज एक शिकायत की प्रारंभिक जांच करते हुए मिर्जापुर में एसओ रहे नरेश कुमार को पहले लाइन हाजिर किया फिर उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित एसओ पर आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा जब हाजी इकबाल की संपत्तियों की जांच की जा रही थी तब एक बेनामी संपत्ति 1.6392 हैक्टेयर जमीन को अपनी पत्नी के नाम 48 लाख में खरीद लिया। इस बारे में लखनऊ निवासी सचिन सिंह ने साक्ष्यों के साथ सीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी में इस मामले की जांच एसपी सिद्धार्थ वर्मा को सौंप दी है।
उधर, डीएम सहारनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने हाजी इकबाल से संबंधित कई कुर्क संपत्तियों के कागजात के मामलों में हेरफेर किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है और अपर जिला अधिकारी को इस बारे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। इसी तरह के हेरफेर के मामले देहरादून में रजिस्ट्री कार्यालय में सामने आए थे, जिसके बाद देहरादून प्रशासन सक्रिय हुआ था और निचले स्तर के कई कर्मचारी इसमें निलंबित हुए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का भाई महमूद अली और इकबाल के चारों बेटे जेल में बंद हैं। इन पर गैंगस्टर लगा हुआ है। खुद इकबाल दुबई में छुपा हुआ है।
टिप्पणियाँ