देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में सफेदपोश भू-माफिया के खिलाफ सरकार का बुल्डोजर गरजने लगा है। उधम सिंह नगर के तराई पूर्वी रुद्रपुर बीट जंगल में बीस हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। मजार जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की। सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कर वहां पेड़ लगाने के अभियान शुरू कराए हैं। उन्होंने वन विभाग के मुखिया पीसीसीएफ अनूप मलिक को स्पष्ट कहा है कि जंगल की जमीन में पेड़ होने चाहिए, वन्य जीव होने चाहिए न कि यहां लोग अवैध कब्जे कर खेती करें या अवैध मजार बनाएं। मुख्यमंत्री धामी के सख्त तेवर के बाद से उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में अवैध कब्जों को मुक्त करने का अभियान तेज होता जा रहा है। यहां बीते दिन बीस हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त किया गया है। एक दिन में इतनी बड़ी जमीन पहली बार अवैध कब्जा मुक्त की गई है।
फॉरेस्ट विभाग के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने कहा कि जंगल के भीतर कोई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जंगल को अवैध कब्जों से मुक्त कर वहां पौधारोपण का काम कराया जा रहा है, ताकि हमारा वन क्षेत्र और भी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करे। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 3200 एकड़ जंगल की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करा ली गई है जिसकी कीमत अरबों रुपये है। जंगल की जमीन से एक-एक इंच अतिक्रमण हटाया जाएगा।
टिप्पणियाँ