पाञ्चजन्य की ओर से ‘आधार Infra Confluence 2023’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में हो रहा है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उपस्थित रहे, जहां उन्होंने कहा कि विकास की बात करें तो केंद्र का सहयोग मिले तो काम हो जाता है। कांग्रेस की सरकार ने गोवा में प्रोजेक्ट बंद कर दिए थे। 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद सभी तरह के प्रोजेक्ट, इंन्फ्रास्ट्रक्चर के भी पूर्ण हो गए हैं। डबल इंजन सरकार का ये फायदा मिला है। पुर्तगाली काल में मंदिर जो ध्वंस हुए थे, उस पर हमने कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट आने वाली है। करीब हजार मंदिर थे। हम नया मंदिर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि गोवा में कथित पर्यावरणविद् पहले से हैं। हर प्रोजेक्ट पर पहले ही रोक लगाते हैं। हमने सभी शर्तों का पालन किया और प्रोजेक्ट चले। समावेशी विकास के लिए हमने काम किया। क्लाइमेट चेंज की भी हम चिंता कर रहे हैं। रिन्यूबल एनर्जी लांच करने वाला गोवा पहला राज्य है। हमारा प्रदेश पूर्ण रूप से सोलर एनर्जी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि गोवा हर गांव रोड, हर घर जल पहुंचाने वाला पहला राज्य है। गोवा में नेशनल गेम्स की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मैं आप सभी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं। एक परमानेंट कैंपस आईआईटी का होना चाहिए, इसके लिए गोवा संघर्ष कर रहा है, इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इसके लिए जमीन चिह्नित कर रहे हैं। इसके लिए मैं जमीन लूंगा, इसके लिए वादा करता हूं। यानी आईआईटी का कैंपस गोवा में होगा।
सीएम सावंत ने कहा कि सागर मंथन के लिए फिर आमंत्रित करता हूं। उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि खुद का नाम बदलने से नीति नहीं बदलती, नाम बदलने से नीयति नहीं बदलती, नाम बदलने से कर्म नहीं बदलता। उनके पार्टनर ने सनातम धर्म को अपमानित किया, सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं और सनातन धर्म को नाश करने की जो बात कर रहे हैं, मैं उनके लिए कहता हूं कि सनातन धर्म सनातन काल से आ रहा है और सनातन का प्रचार प्रसार चालू रहेगा। यहां अंग्रेज आकर गए, मुगल आकर गए, पुर्तगाली आए और गए। कोई भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाया, वो नष्ट हो चुके। इसलिए जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात कर रहे हैं वो खुद नष्ट हो जाएंगे। सनातन ने कभी किसी दूसरे समुदाय का निरादर नहीं किया है। सबको सम्मान दिया है और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है और सनातन धर्म ने यही शिक्षा दी है।
सीएम प्रमोद सामंत ने कहा कि गोवा को गोमांतक प्रदेश के नाम से भी जाना जाता था। वहां सिर्फ पुर्तगालों का ही इतिहास नहीं रहा है। इससे पहले कदमकाल छत्रपति शिवाजी महाराज समेत कई लोगों ने गोवा का कल्चर बढ़ाया। गोवा का इतिहास लिखा, उनका उल्लेख होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा समान नागरिक संहिता का पालन करने वाला गोवा पहला राज्य है। वहां हिंदू, मुस्लिम और कैथलिक एकसाथ रहते हैं।
सीएम ने कहा कि 2011 में जब कांग्रेस की सरकार की थी। उस समय गोवा में सभी प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए थे। उस दौरान गोवा में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि गोवा जैसे छोटे राज्य में कोई न कोई हल निकलना जरूरी था। उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद सड़क निर्माण के सभी प्रोजेक्ट शुरू हुए, वर्तमान में लगभग सभी प्रोजेक्ट 90 प्रतिशत के करीब पूरे हो चुके हैं, जो बचे हैं वो भी कुछ दिन में कम्पलीट हो जाएंगे।
Leave a Comment