रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां के ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। रामपुर स्थित आजम के आवास, कार्यालय के अलावा सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, सीतापुर में रेड हुई है। मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के खातों की जांच को लेकर यह कार्रवाई बताई जा रही है।
सपा नेता आजम खां पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की आड़ में लोगों की संपत्तियां कब्जाने के गंभीर आरोप लगातार लगते रहे हैं। ट्रस्ट के जरिए सरकारी संपत्ति कब्जा लेने के मामले भी सामने आ चुके हैं। आजम के खिलाफ विभिन्न थानों में 90 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। नफरती भाषण मामलों से जुड़े दो मुकदमों में उन्हें सजा भी हो चुकी है। जिसके चलते उन्हें विधानसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम की भी विधायकी जा चुकी है। पत्नी तंजीन फातिमा पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
रामपुर की लाइब्रेरी से किताबें चुराने, गरीबों की जमीन पर कब्जा करने और बकरी चुराने तक के मामलों में आजम व उनके परिवार के सदस्य घिरे नजर आ रहे हैं। लंबा वक्त जेल में गुजारने के बाद आजम अभी जमानत पर बाहर हैं। मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में गड़बड़ियों को लेकर आजम खां अब आयकर विभाग के निशाने पर भी आ गए हैं। बुधवार सुबह आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद,मेरठ में आजम के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग की टीमें आजम खां के मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच में जुटी हैं।
टिप्पणियाँ