जोधपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार को राजस्थान के पाली पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में इस बार जरूर परिवर्तन होगा। राजस्थान में चल रही परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे लग रहा है कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार मोदी के साथ चलने वाली सरकार चुनकर देंगे।
फडणवीस ने कहा कि लोग देश को बदलता हुआ देख रहे हैं। साथ ही राजस्थान में कांग्रेस और गहलोत सरकार के खोखले वादे भी लोगों के ध्यान में हैं। ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में परिवर्तन होगा और जनता मोदी के साथ चलने वाली भाजपा सरकार लाने के लिए तैयार है। उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर भी थीं। फडणवीस और रहाटकर का जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, महामंत्री मनीष पुरोहित, विजय राजोरिया, वरुण धनाडिया सहित अन्य नेता और पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पूरे राजस्थान में भाजपा की ओर से चार अलग-अलग परिवर्तन संकल्प यात्राएं निकाली जा रही हैं। जोधपुर संभाग की यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा (जैसलमेर) से रवाना हुई थी। यह यात्रा जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही होते हुए अब पाली पहुंची है। 18 दिन तक 51 विधानसभा क्षेत्र को कवर करती हुई इस यात्रा का समापन जोधपुर शहर में होगा। चार दिन के भीतर राजस्थान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री फडणवीस का दौरा हो चुका है। नौ सितंबर को मुख्यमंत्री शिंदे कांग्रेस सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम के जन्मदिन के मौके पर झुंझुनूं के उदयपुरवाटी पहुंचे थे। वहां गुढ़ा ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना (शिंदे) ज्वाइन की थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ